Babulal Marandi: झारखंड से उठी आत्मनिर्भर भारत की पुकार, बाबूलाल मरांडी बोले – हर घर में बजेगा ‘स्वदेशी’ का बिगुल

Juli Gupta
3 Min Read

Babulal Marandi:

रांची। भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नया कदम उठाते हुए ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान की शुरुआत की है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अभियान से जुड़ी प्रचार सामग्रियों स्टीकर, पोस्टर, पंपलेट, नोटपैड और संकल्प पत्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

मरांडी ने कहा

मरांडी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आधार स्वदेशी है। उन्होंने कहा, “हर घर स्वदेशी केवल नारा नहीं, बल्कि एक आंदोलन बनना चाहिए। जब हर नागरिक अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाएगा, तभी भारत फिर से आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा।” उन्होंने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए बताया कि मौर्यकाल से लेकर 16वीं शताब्दी तक भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन गुलामी और लूट के दौर ने देश को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया।

महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक और सरदार पटेल

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक और सरदार पटेल ने स्वदेशी आंदोलन को आजादी की लड़ाई का प्रमुख हथियार बनाया था, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस के शासनकाल में इस भावना को उपेक्षित किया गया। मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे अभियानों ने भारत को मोबाइल, टेक्सटाइल, दवा और रक्षा उत्पादन में विश्वस्तरीय बना दिया है। भारत अब सैकड़ों देशों को दवाएं और टेक्नोलॉजी निर्यात कर रहा है।

मरांडी ने युवाओं से आह्वान किया

मरांडी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें। साथ ही जनता से अपील की कि दीपावली और छठ जैसे त्यौहारों में स्वदेशी सामान खरीदें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। भाजपा इस अभियान को राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों तक ले जाएगी और घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी।

इसे भी पढ़ें

Babulal Marandi: विनय चौबे की बेल पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना, कहा- एसीबी ने जानबूझ कर 90 दिनों तक नहीं की चार्जशीट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं