Security beefed up Ranchi:
रांची। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था पर विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, ग्रामीण एसपी राकेश सिंह, एनडीआरएफ असिस्टेंट कमांडेंट कौशल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता
बैठक में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, घाटों, पंडालों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान जनता की सुरक्षा सर्वोपरि होगी और सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे।
एनडीआरएफ टीम और रेस्क्यू ऑपरेशन
एनडीआरएफ असिस्टेंट कमांडेंट कौशल कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की विशेष टीमें घाटों, पंडालों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगी। इनके पास आधुनिक उपकरण होंगे, जिससे जल-जनित आपदाओं, दुर्घटनाओं और आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
प्रमुख त्योहारों के लिए विशेष योजना
दुर्गा पूजा के समय प्रमुख पंडालों के आसपास मोबाइल टीमें तैनात रहेंगी। वहीं, छठ महापर्व के दौरान सभी प्रमुख तालाबों और नदी घाटों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा।
लगातार समीक्षा और जागरूकता
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जाए और आम जनता को जागरूक कर प्रशासन को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला प्रशासन का कहना है कि ये कदम त्योहारों के दौरान सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें

