Puja special train:
रांची। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची-गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दीवाली और छठ पूजा के अवसर पर सीमित समय के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन दक्षिण-पूर्व रेलवे के तहत मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर भी रुकेगी।
ट्रेन का शेड्यूल:
ट्रेन संख्या 08629 (रांची-गोरखपुर स्पेशल)
प्रस्थान: हर शनिवार, 18 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक
समय: रांची से शाम 4:50 बजे
आगमन: अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर
ट्रेन संख्या 08630 (गोरखपुर-रांची स्पेशल)
प्रस्थान: हर रविवार, 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक
समय: गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे
आगमन: अगले दिन सुबह 9:30 बजे रांची
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें
MEMU passenger special train: जन्माष्टमी पर देवघर-सुल्तानगंज के बीच चलेगी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन



