NIA करेगी हिंसा से जुड़े 3 मामलों की जांच [NIA will investigate 3 cases related to violence]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

इन मामलों से राज्य में फैली थी अशांति

रांची। NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी मणिपुर में उन तीन मामलों की जांच करेगी जिसकी वजह से राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई और कर्फ्यू तक लगाना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक इस महीने के पहले दो हफ्तों में मणिपुर में हुई हालिया हिंसा से जुड़े तीन प्रमुख मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है, जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई और सार्वजनिक व्यवस्था में व्यापक व्यवधान उत्पन्न हुआ।

गृह मंत्रालय से एनआइए को मिला जांच का आदेशः

NIA ने गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा हाल ही में जारी निर्देश के बाद मणिपुर पुलिस से ये मामले अपने हाथ में ले लिए क्योंकि तीनों मामलों से जुड़ी हिंसक गतिविधियों के कारण पहाड़ी राज्य में घटनाएं बढ़ गई थीं, जिससे मौतें हुईं और सामाजिक अशांति फैल गई।

इन मामलों की जांच करेगी एजेंसी

पहला मामला 8 नवंबर, 2024 को जिरीबाम पुलिस स्टेशन में सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम क्षेत्र में एक महिला की हत्या के संबंध में दर्ज किया गया था। इस बीच, दूसरा मामला 11 नवंबर, 2024 को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया

जो सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम के जकुरधोर करोंग में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) चौकी (ए-कंपनी, 20वीं बटालियन) पर हमले से जुड़ा था। तीसरा मामला बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में 11 नवंबर, 2024 को दर्ज किया गया था

जो बोरोबेकरा इलाके में घरों को जलाने और नागरिकों की हत्या से जुड़ा था। बता दें कि जारी हिंसा के बीच मणिपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और 18 व 19 नवंबर को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई मोस्ट वांटेड घोषित, NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं