Khunti road accident: स्कूटी और कार की टक्कर में मां-बेटी की दर्दनाक मौत [Khunti road accident: Mother and daughter die in a tragic collision between a scooter and a car]

Juli Gupta
2 Min Read

Khunti road accident: शादी की खुशियां मातम में बदलीं

रांची। झारखंड के खूंटी जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। यह हादसा तोरपा-कर्रा मुख्य मार्ग पर छाता नदी जंगल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ऑल्टो कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में दोनों महिलाओं की मौके पर ही जान चली गई।

Khunti road accident: मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान कर्रा थाना क्षेत्र के कुदलूम गांव की सुकरो मिंज (50) और उनकी बेटी हन्ना मिंज (27) के रूप में हुई है। बताया गया कि हन्ना की शादी कुछ ही दिनों में टुरूंडू गांव में होनी थी और वह अपनी मां के साथ ससुराल पक्ष से मिलकर लौट रही थीं। लौटते समय रास्ते में उनकी स्कूटी को धुर्वा से रनिया की ओर जा रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Khunti road accident: घटना की सूचना

घटना की सूचना पर पहुंची तोरपा थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार चालक कमलेश कुमार (धुर्वा, रांची निवासी) को हिरासत में लिया गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है। इस हादसे ने पूरे कुदलूम गांव में मातम फैला दिया है। जहां एक ओर शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अब घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह: सड़क हादसे में हुई 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं