Kalpana Soren: कल्पना सोरेन की AI से बदली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, फर्जी प्रोफाइल की छानबीन जरूरी

Juli Gupta
2 Min Read

Kalpana Soren:

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से एडिट की गई हैं, जिनमें कल्पना सोरेन को अलग-अलग रूपों जैसे फेयरी (Angel) और मैजिशियन (Magician) के रूप में दिखाया गया है।

यह मामला तब उजागर हुआ

यह मामला तब उजागर हुआ जब ओड़िशा की रहने वाली माही हेंब्रम नामक महिला ने फेसबुक पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाकर इन AI एडिटेड तस्वीरों को लगातार पोस्ट करना शुरू कर दिया। इस पेज पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं, जो इसे एक सुनियोजित डिजिटल अभियान का हिस्सा बताते हैं।

माही हेंब्रम द्वारा जारी किए गए फेसबुक पेज पर एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है, लेकिन कॉल करने पर पता चला कि नंबर फर्जी है। इससे स्पष्ट होता है कि यह प्रोफाइल जानबूझकर छुपे हुए एजेंडे के साथ चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत या पुलिस जांच शुरू नहीं हुई है, लेकिन एक जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री की पत्नी की छवि के साथ इस तरह की छेड़छाड़ निजता के अधिकार और डिजिटल नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े करती है।

विशेषज्ञों का कहना है

विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार और साइबर सेल को इस मामले की गहराई से जांच कर फर्जी प्रोफाइल के पीछे के नेटवर्क और मंशा को समझना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के AI के दुरुपयोग को रोका जा सके।

इसे भी पढ़े

सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन दिल्ली के अस्पताल में भर्ती मंत्री हफीजुल से मिले 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं