JTET exam: मार्च से पहले होगा JTET परीक्षा

Juli Gupta
2 Min Read

JTET exam:

रांची। झारखंड में पिछले 9 साल से शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) आयोजित न होने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। अदालत ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार 31 मार्च 2026 तक परीक्षा आयोजित करे। तब तक नई सहायक शिक्षक नियुक्तियों पर रोक रहेगी।

इस मामले पर सुनवाई के दौरान

गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान स्कूल शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह हाईकोर्ट में पेश हुए। जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने सीधे सवाल किए कि अब तक JTET क्यों नहीं कराई गई। सरकार ने बताया कि परीक्षा के लिए नई नियमावली बनाई जा रही है और जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं। अदालत ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।

JTET परीक्षा का आयोजन

JTET परीक्षा का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) करती है, जो फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की तैयारी में लगी है। नियमावली संशोधन के बाद ही परीक्षा आयोजित होगी।

इस मामले में करीब 400 अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल की है, जिनका कहना है कि JTET न होने के कारण वे वर्षों से शिक्षक नियुक्तियों से वंचित हैं। हाईकोर्ट का यह आदेश राज्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

JTET अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 8 साल बाद होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, इस तिथि से लिये जायेंगे आवेदन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं