Jharkhand power Cut:
रांची। झारखंड में बिजली आपूर्ति को लेकर बड़ी पहल की गई है। अब मेंटेनेंस के नाम पर उपभोक्ताओं को अनावश्यक बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के निदेशक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग एरिया बोर्ड के जीएम और ईएसई को चेताया कि सभी गतिविधियों की बारीकी से निगरानी की जा रही है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में राज्य और केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई
निदेशक ने अधिकारियों को समय पर विभागीय कार्य पूरे करने और राजस्व वसूली के लक्ष्यों को हर हाल में प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य और केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अबाध बिजली आपूर्ति देना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।बैठक में अधिकारियों ने मैनपावर की कमी जैसी समस्याएं सामने रखीं, जिस पर निदेशक ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही ग्रामीण ऊर्जा साथी योजना की रफ्तार बढ़ाने और मुख्यमंत्री बिजली योजना के तहत कार्यों में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया।
आगामी राज्य स्थापना दिवस समारोह को देखते हुए निदेशक ने सभी जिलों में बिजली आपूर्ति पर विशेष निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड के हर उपभोक्ता को बिना रुकावट, स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो।

