Jharkhand Chamber elections: झारखंड चैंबर चुनाव 21 सितंबर को, आदित्य मल्होत्रा और तुलसी पटेल के बीच कड़ी टक्कर

Juli Gupta
2 Min Read

Jharkhand Chamber elections:

रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) की 61वीं वार्षिक आमसभा शनिवार, 20 सितंबर 2025 को चैंबर भवन में हुई। आमसभा के मुख्य अतिथि थे रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि यह आमसभा हमारी वार्षिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। इस अवसर पर झारखंड भर के अग्रणी उद्योगपति, व्यवसायी, प्रोफेशनल्स और विशिष्टजन उपस्थित रहे। गट्टानी ने आगे कहा कि पिछले 65 वर्षों में चैंबर को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में पूर्व अध्यक्षों ने उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। वर्तमान सत्र में भी इन्हीं प्रयासों को और आगे बढ़ाया गया है।

चुनाव की गहमागहमी तेज, भोज और बैठकों का दौर जारीः

इस बार चैंबर चुनाव में महासचिव आदित्य मल्होत्रा और तुलसी पटेल के बीच रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही गुटों ने अपने पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। करमटोली स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल और डंगराटोली स्थित सर्वणभूमि बैंक्वेट हॉल में बैठकें हो रही हैं। यहां खाने-पीने की विशेष व्यवस्था भी की गई है।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि चैंबर केवल व्यापार और उद्योग की उन्नति के लिए नहीं, बल्कि आम जनसमस्याओं के समाधान हेतु भी सक्रिय रूप से कार्य करता है। उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स से वार्षिक आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

इसे भी पढ़ें

Nisha Bhagat: निशा भगत JLKM से निष्कासित

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं