Irfan Ansari: मंत्री इरफान के बयान पर बवाल, बीजेपी ने दी चुनौती

3 Min Read

Irfan Ansari:

रांची। झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. इरफान अंसारी के एक विवादित बयान पर बवाल मच गया है। उनके बयान से नाराज बीजेपी ने उन्हें खुली चुनौती दे डाली है।
दरअसल, बिहार में कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि “अगर राहुल गांधी जी सिर्फ इशारा कर दें, तो भाजपा का एक भी कार्यालय नहीं बचेगा। हिम्मत है तो झारखंड में आकर देख लो, पूरा नक्शा बदल दूंगा।”

उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र पर हमला करने का आरोप लगाया, कहा कि “कार्यालय हमारे लिए मंदिर समान है और कांग्रेस के मंदिर में तोड़फोड़ करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा की गुंडागर्दी लोकतंत्र पर सीधा हमला है।”

बीजेपी ने मंत्री पर बोला हमलाः

इरफान अंसारी के इस बयान के बाद भाजपा नेता मंत्री पर हमलावर हैं। अमर बाउरी ने कहा, “डॉ. इरफान अंसारी का बयान उनकी मानसिकता और कट्टरपंथी सोच को उजागर करता है। दम है तो एक बार राहुल जी से आदेश ले ही लें, देखते हैं हमारे संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास की जीत होती है या आपकी कट्टरपंथी विचारधारा की। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने चुटकी लेते हुए कहा, “इरफान भैया, आप तो आदेश के बाद भी भाजपा का एक झंडा नहीं छू पाएंगे। मैंने तो देवघर के टॉवर चौक पर आपका पूरा कांग्रेस कार्यालय ही ढहा दिया। बरसने वाले मेघ गरजते नहीं!”

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि उनकी राजनीति अब केवल बयानबाज़ी और नौटंकी तक सीमित रह गई है। उन्होंने डॉ. अंसारी को “सर्कस का जोकर” करार देते हुए कहा कि वह झारखंड के जोकर है।
वहीं, भाजपा नेता भानु प्रताप शाही ने भी सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा, “इरफान अंसारी भाजपा कार्यालय जलाने की बात करते हैं। बताइए समय और तारीख, किस कार्यालय को जलाने आ रहे हैं – मैं अकेला ही काफी हूं। अगर झंडा भी छू लिया तो मान लूंगा।”

इसे भी पढ़ें

Irfan Ansari: मंत्री इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू को बम से उड़ाने की धमकी आरोपी ने खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य


Share This Article
Exit mobile version