Students get scholarship: झारखंड में सामान्य वर्ग के छात्रों को 9वीं-10वीं में 3 गुना व 11वीं-12वीं में दोगुना छात्रवृत्ति

Juli Gupta
2 Min Read

Students get scholarship:

रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सामान्य वर्ग के प्री-पोस्ट मैट्रिक के छात्रों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ने जा रही है। इसमें दो से तीन गुना तक की भारी सामान्य वर्ग के छात्रों को को अब तक मामूली राशि मिल रही थी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव को विभागीय मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी स्वीकृति दे दी है।

9वीं-10वीं के छात्रों को अब 450 रुपये मिलेंगेः

इस वृद्धि के बाद, नौवीं-10वीं के छात्रों को अब 150 रुपए की जगह 450 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी, वहीं 11वीं-12वीं के बच्चों को 230 रुपए की जगह 500 रुपए दिए जायेंगे। एक आकलन के मुताबिक, इस बढ़ोतरी से राज्य के करीब 58 हजार बच्चों को सीधा लाभ पहुंचेगा। हालांकि राजकोष पर लगभग 27 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह बढ़ी हुई राशि इसी वित्त वर्ष से छात्रों को देने की तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति के तहत चलेगी योजनाः

बता दें कि झारखंड में एससी-एसटी और ओबीसी बच्चों को कल्याण विभाग के तहत छात्रवृत्ति और कई योजनाओं का लाभ मिलता है। सामान्य वर्ग के बच्चों को भी लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की थी, लेकिन तब उन्हें मिलने वाली राशि काफी कम थी। इस महत्वपूर्ण वृद्धि से अब सामान्य वर्ग के बच्चों को भी शिक्षा में सहायता के लिए काफी लाभ मिलेगा।

बैंक खातों में सीधे आयेगा पैसाः

इस छात्रवृति राशि की निकासी माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा की जाएगी और कोषागार के जरिये छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये भुगतान किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें

विद्यार्थियों के काम आयेगी ये स्कॉलरशिप, उठा सकते हैं फायदा

Share This Article