Alamgir Alam: पूर्व मंत्री आलमगीर समेत 3 के खिलाफ ED को नहीं मिली अभियोजन की स्वीकृति

Juli Gupta
2 Min Read

Alamgir Alam:

रांची। टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 3 के खिलाफ ED को अभियोजन की स्वीकृति नहीं मिली है। टेंडर घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने रांची स्थित PMLA स्पेशल कोर्ट में याचिका दाखिल कर यह जानकारी दी है। कहा है कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) संजीव लाल और ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम के खिलाफ अब तक अभियोजन की अनुमति राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गई है।

120 दिन पहले मांगी थी अभियोजन की स्वीकृतिः

ED ने करीब 120 दिन पहले राज्य सरकार से इन तीनों आरोपितों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इसी को आधार बनाकर एजेंसी ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि सरकार की चुप्पी को ‘मानी हुई स्वीकृति’ (deemed sanction) के रूप में मानते हुए कार्रवाई की अनुमति दी जाए।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवालाः

एजेंसी ने अपनी याचिका में यह भी उल्लेख किया है कि सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया फैसले के अनुसार, नवंबर 2024 से सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में मुकदमा शुरू करने से पहले संबंधित सरकार की अनुमति आवश्यक है। इससे पहले ऐसी स्वीकृति की जरूरत नहीं थी। उल्लेखनीय है कि यह मामला करोड़ों रुपये के टेंडर घोटाले से जुड़ा है, जिसमें आरोपी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और अवैध तरीके से धन अर्जित करने के गंभीर आरोप हैं।

इसे भी पढ़ें

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ ED ने मांगी अभियोजन स्वीकृति, 15 मई 2024 को हुई थी गिरफ्तारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं