Cough syrup brands: तीन ब्रांड कफ सिरप पर झारखंड में प्रतिबंध, बच्चों की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट

Juli Gupta
3 Min Read

Cough syrup brands:

रांची। मध्यप्रदेश और राजस्थान में अशुद्ध कफ सिरप के सेवन से 14 बच्चों की मौत के बाद झारखंड सरकार ने तीन ब्रांड के कफ सिरप Coldref, Respifresh और Relief पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य में इन सिरपों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर रोक लगाई गई है और बिना डॉक्टर की पर्ची पर इन्हें बेचना मना किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय को निर्देश दिया कि सभी जिलों में संदिग्ध दवाओं के नमूने इकट्ठा कर उन्हें मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजा जाए।

राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने सभी जिलों में सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को पत्र जारी कर सतर्क रहने के आदेश दिए। साथ ही, औषधि निरीक्षकों को भी निर्देश दिया गया कि वे संदिग्ध बैच के सिरप के सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजें।

तीन ब्रांडों की दवा और बैच विवरण इस प्रकार हैं:

Coldref Syrup (श्रीसन फार्मास्युटिकल, कांचीपुरम) – SR-13, Mfg: May 2025 / Exp: Apr 2027

Respifresh TR (कामास्युटिक रेड मेडवेट, अहमदाबाद) – RGL2523, Mfg: Jan 2025 / Exp: Dec 2026

Relief Syrup (शेघ फार्मा प्राइवेट, सुरेंद्रनगर) – LSL25160, Mfg: Jan 2025 / Exp: Dec 2026

मध्यप्रदेश की जांच प्रयोगशाला में पाया गया कि इन दवाओं में डायथिलीन ग्लाइकोल (DEG) की मात्रा मानक से अधिक थी, जो बच्चों के लिए घातक साबित हुई।रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया है कि कोई भी मेडिकल स्टोर बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप न बेचे। डॉक्टरों को भी केवल सुरक्षित और प्रमाणित सिरप लिखने की हिदायत दी गई है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Nexa DS syrup: बच्चों की मौत में नेक्सा डीएस सिरप निर्दोष, जांच रिपोर्ट में मिली क्लीन चिट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं