CDS Anil Chauhan: पहली बार रांची पहुंचे CDS अनिल चौहान, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

Juli Gupta
3 Min Read

CDS Anil Chauhan:

रांची। देश के तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान गुरुवार को रांची पहुंचे। यहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन पर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, वहीं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह अवसर इसलिए भी विशेष रहा, क्योंकि अनिल चौहान पहली बार CDS बनने के बाद रांची पहुंचे हैं।

डिफेंस एक्सपो में हुए शामिलः

उनका यह दौरा खेलगांव में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय डिफेंस एग्जीबिशन और सेमिनार में भाग लेने को लेकर है। मेले में का भ्रमण कर उन्होंने इसकी सराहना की और आयोजकों का उत्साह बढ़ाया। इस प्रदर्शनी और सेमिनार में रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जानी है। साथ ही, आधुनिक तकनीक और हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। झारखंड की धरती पर पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन हो रहा है, जिससे राज्य की प्रतिष्ठा और बढ़ गई है।

“यह पूरे राज्य के लिए सम्मान की बात”…

पूर्व सैनिकों के लिए यह क्षण बेहद गौरवशाली रहा। उन्होंने जनरल चौहान का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय बाद किसी CDS का आगमन यहां हुआ है और यह पूरे राज्य के लिए सम्मान की बात है। विशेष रूप से यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है, जिसके चलते इसे और भी अहम माना जा रहा है।

युवाओं को भी रक्षा क्षेत्र की जानकारी मिलेगीः

जनरल अनिल चौहान के इस दौरे से रक्षा क्षेत्र में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान युवाओं को भी रक्षा क्षेत्र की जानकारी मिलेगी और उन्हें सेना में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी। राजधानी रांची इस पूरे आयोजन का केंद्र बनी हुई है और आने वाले दिनों में यहां देश-विदेश के प्रतिनिधियों की मौजूदगी देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

PM modi: 28 जुलाई को संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे की मैराथन बहस, पीएम मोदी की मौजूदगी तय

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं