FSO-CDPO results protest:
रांची। रांची में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) परीक्षा के परिणाम लगभग दो साल से लंबित होने के विरोध में सोमवार को अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण लेकिन जोरदार प्रदर्शन किया। झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन (JSSA) के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में राज्य के सभी 24 जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी JPSC कार्यालय पहुंचे और तुरंत रिजल्ट जारी करने की मांग उठाई।
प्रदर्शन का नेतृत्व जेएसएसए अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि दो साल की देरी आयोग की नीतिगत विफलता और पारदर्शिता की कमी को दर्शाती है। उनके अनुसार, अभ्यर्थियों ने पिछले दो वर्षों में कई बार आयोग से मुलाकात की, ज्ञापन सौंपे और पत्राचार किया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला कि प्रक्रिया “आगे बढ़ रही है”, जबकि जमीनी स्तर पर कोई प्रगति नहीं हुई।
अभ्यर्थियों के अनुसार
अभ्यर्थियों का कहना था कि इतने लंबे समय तक रिजल्ट न आना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कई उम्मीदवार आर्थिक और मानसिक रूप से बेहाल हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि यह केवल मांग नहीं, बल्कि न्याय की लड़ाई है और यदि जल्द रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की मांग
अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों में एफएसओ और सीडीपीओ परीक्षा परिणाम तुरंत जारी करने, देरी के कारणों की आधिकारिक रिपोर्ट सार्वजनिक करने, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य की भर्ती परीक्षाओं में तय समय-सीमा का कड़ाई से पालन होना चाहिए। अभ्यर्थियों का संदेश साफ था कि अब आश्वासन नहीं, केवल परिणाम चाहिए, ताकि युवाओं की वर्षों की मेहनत व्यर्थ न जाए।
