भाई का आरोप – पहले बहन से किया प्रेम विवाह, बाद में पैसों के लिए करदी हत्या [Brother’s allegation – first did love marriage with sister, later murdered for money]

1 Min Read

रांची । तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रहने वाले अमन रजा ने अपनी बहन की हत्या का आरोप उसके पति प्रकाश कुमार झा पर लगाया है।

अमन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने प्रकाश कुमार झा से प्रेम विवाह किया था, लेकिन विवाह के बाद दोनों के बीच तालमेल बिगड़ गया । अमन के मुताबिक आरोपी प्रकाश बाइक के लिए अपनी पत्नी को परेशान किया करता था और कई बार मारपीट कर उसे जख्मी भी किया।

अमन को सूचना मिली कि उसकी बहन की मौत हो गई है। जब वह अपनी बहन के घर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसकी बहन के गले पर निशान थे।

अमन ने आरोप लगाया कि प्रकाश झा ने गला दबाकर उसकी बहन को मार डाला। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

तुपुदाना के ब्लू पॉइंट खदान में महिला ने की आत्महत्या

Share This Article
Exit mobile version