झारखंड में चुनाव से पहले 2 जिलों में वाहनों से मिले नगद राशि जब्त [Before elections in Jharkhand, cash found in vehicles seized in 2 districts]

2 Min Read

रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आधारभूत संरचना लागू हो गई है। इसे लेकर सभी जिलों में गश्ती तेज हो गई है। विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच की जा रही है।

इसी क्रम में आज पुलिस ने दो जिलों से 2 लाख 75 हजार कैश बरामद किए हैं। मामला पूर्वी सिंहभूम के चकुलिया और धनबाद के मैथन का है।

धनबाद में वाहन से कैश के साथ शराब भी बरामदः

दरअसल पुलिस धनबाद के मैथन चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला रही थी इसली दौरान एक गाड़ी से 2 लाख 25 हजार रुपये बरामद किये गये। वहीं एक और गाड़ी से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किये गये है।

वाहन में सवार लोगों से पूछताछ चल रही है। उनसे बरामद रुपयों का ठोस स्त्रोत मांगा गया है।

चाकुलिया में मिले नगद 50 हजारः

दूसरी घटना पूर्वी सिंहभूम जिले की है। दरअसल पुलिस चाकुलिया के बेंद में बने एक चेक पोस्ट पर गुरुवार की रात छापेमारी चल रही थी।

इस दौरान पुलिस को एक वाहन की तलाशी ली तो वहां से 50 हजार रुपये बरामद किये गये। वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गयी तो वे पैसे के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

18 अक्टूबर से शुरू होंगी झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रत्याशियों की नॉमिनेशन प्रक्रिया

Share This Article
Exit mobile version