Coal business: कोयला कारोबार के नाम पर ओड़िशा के व्यवसायी से 65 लाख की वसूली

Juli Gupta
2 Min Read

Coal business:

रांची। रांची में कोयला कारोबार के नाम पर ओड़िशा के एक व्यवसायी से 65 लाख रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है। यह वसूली खुद को पुलिस का करीबी बतानेवाले राजेश राम ने की है। राजेश राम के कई कारनामें पहले भी सामने आ चुके हैं। कहा जाता है कि वह अक्सर पुलिस मुख्यालय में दिख जाता है।

ट्रांसपोर्ट कंपनी के एकाउंट में ट्रांसफर कराये पैसेः

जानकारी के अनुसार राजेश राम ने ओड़िशा के एक कारोबारी से 65 लाख रुपया लिया था। यह रकम कोयला का कारोबार कराने के लिए ली गई थी। उसने यह रकम एक ट्रांसपोर्टर कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कराया था।

44 लाख वापस करने पड़ेः

जानकारी के मुताबिक राजेश राम ने ओड़िशा के कारोबारी को रांची बुलाकर रामगढ़ में कोयला का काम शुरू कराने का वादा किया था। इसके एवज में उसने 65 लाख रुपये कारोबारी से लिया था, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। तब कारोबारी ने इसकी उच्चस्तरीय शिकायत की। शिकायत के बाद कारोबारी को 44 लाख रुपये वापस किये गये।

रामगढ़ का रहनेवाला है राजेश रामः

राजेश राम रामगढ़ जिले का रहने वाला है। वह रांची के चेशायर होम रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है। राजेश राम का आपराधिक इतिहास भी है। वह महंगी गाड़ी पर चलता है और पुलिस मुख्यालय में आता जाता रहता है।

रामगढ़ पुलिस ने किया था गिरफ्तारः

इसी साल जुलाई महीने में रामगढ़ की भुरकुंडा पुलिस ने एक आपराधिक मामले में उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जमानत मिल गई और वह छूट गया।
हालांकि उसके खिलाफ भुरकुंडा थाना में ही एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी था। पुलिस ने उस वारंट के आलोक में उसे रिमांड पर नहीं लिया। इस घटना से उसकी पहुंच का अंदाजा लगता है।

इसे भी पढ़ें

25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं