Paramedical Staff: झारखंड की जेलों में 47 पारा मेडिकल स्टाफ की होगी बहाली

Juli Gupta
1 Min Read

Paramedical Staff:

रांची। झारखंड की जेलों में 47 पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होगी। ये मेडिकल स्टाफ जेलों के अस्पातल में नियुक्ति किये जायेंगे, ताकि इन अस्पतालों में चिकित्सा कार्य बेहतर ढंग से चल सकें। फिलहाल राज्य की जेलों के अस्पतालों में पारा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। इसे देखते हुए 47 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी को अधियाचना भेजी गयी है।

बता दें कि रांची, हजारीबाग, दुमका, पलामू सहित राज्य की लगभग सभी जेलों में पारा मेडिकल स्टाफ की कमी है। इस कारण कारा के अंदर रह रहे बंदियों के इलाज में परेशानी होती है। उन्हें इलाज के लिए जेल के बाहर के अस्पतालों में भेजना पड़ता है।

इसे भी पढ़े

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 1930 वैकेंसी, 27 तक आवेदन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं