Ranchi University में डिग्री के लिए हाहाकार, JET आवेदन ने बढ़ाई परेशानी

Anjali Kumari
2 Min Read

Ranchi University:

रांची। रांची यूनिवर्सिटी के शहीद चौक कैंपस में गुरुवार को स्नातक डिग्री लेने आए छात्रों की भारी भीड़ देखी गई। इसका मुख्य कारण झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2025 का नोटिफिकेशन था, जिसमें स्नातक डिग्री अनिवार्य की गई थी। सुबह 10 बजे से ही छात्र कैंपस में जमा होने लगे और 11 बजे तक हर काउंटर पर लंबी कतारें लग चुकी थीं।छात्र धूप में तपते, अचानक बारिश में भीगते और कभी पेड़ों की छांव में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कई छात्र छतरी लेकर आए थे, लेकिन चिंता और बेचैनी उनके चेहरों पर साफ नजर आ रही थी। परीक्षा विभाग का गेट सामान्य दिनों की तरह खुला नहीं था, जिससे भीड़ और बढ़ गई।

कुछ छात्रों को कॉलेज प्रबंधन की जटिलताओं का सामना करना पड़ा। संतपाल कॉलेज के पास आउट छात्रों ने बताया कि उनका आवेदन कॉलेज आगे नहीं बढ़ा रहा था, जबकि प्रबंधन का तर्क था कि परीक्षा शुल्क का पुराना चालान नंबर उपलब्ध नहीं है। स्टाफ ने मध्यस्थता कर मामला सुलझाया।

JET आवेदन में डिग्री अनिवार्य:

JET आवेदन में डिग्री अनिवार्य होने के बावजूद आयोग ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी मान्य होगा। इसके बावजूद कई छात्र अपनी वास्तविक डिग्री लेने यूनिवर्सिटी पहुंचे।

हालांकि ऑनलाइन डिग्री सिस्टम मौजूद है, फिर भी जमीनी स्तर पर छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डीके सिंह ने स्वयं टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बैठकर डिग्रियों पर हस्ताक्षर किए ताकि उन्हें जल्द छात्रों तक पहुंचाया जा सके।

भीड़ और परेशानी:

इस भीड़ और परेशानी ने साफ कर दिया कि JET जैसे बड़े परीक्षा नोटिफिकेशन के समय विश्वविद्यालय में व्यवस्था और समन्वय में सुधार की जरूरत है। छात्रों ने धैर्य बनाए रखा और अपने अधिकार के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं