Bengal tiger in Ranchi
लातेहार। पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में सोमवार सुबह उस समय हलचल मच गई, जब जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने बाघ देखे जाने का दावा किया। पर्यटकों ने इस दृश्य का वीडियो भी बनाया है। पर्यटक गाइड मो. मुख्तार सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे रांची से आए 6 पर्यटकों को बेतला क्षेत्र में जंगल सफारी पर लेकर निकले थे।
झाड़ियों ले निकला बाघ
इसी दौरान झाड़ियों के बीच बाघ नजर आया। बाघ जंगल के खुले हिस्से में कुछ देर तक झाड़ियों के पीछे बैठा रहा। सुबह की हल्की धूप में पर्यटकों को बाघ की साफ झलक मिली। कुछ समय बाद वह घने जंगल में चला गया। बाघ दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ऐहतियातन संबंधित इलाके में निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
