Journalist death threat Ranchi: रांची के रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी

Anjali Kumari
1 Min Read

Journalist death threat Ranchi

रांची। राजधानी रांची के नामकुम इलाके में एक वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। अपराधियों ने हिंदुस्तान अखबार के सीनियर रिपोर्टर सुरजमणि सिंह के आवास में घुसकर गाली-गलौज की और खुलेआम पिस्टल लहराते हुए गोली मारने की धमकी दी। इस घटना से रिपोर्टर के परिवार में दहशत का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार, दो अपराधी अचानक घर में घुसे और रिपोर्टर को धमकाने लगे। उन्होंने पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज पुलिस के हाथ लगा है।

दो आरोपी गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने के पीछे क्या कारण था। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article