New railway line in Ranchi
रांची। रांची रेलवे स्टेशन पर विकसित की जा रही नई रेल लाइन बुधवार से फंक्शनल हो गई। रांची रेल मंडल के डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि स्टेशन के साउथ साइड का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर-6 का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसे पूरी तरह तैयार होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे।
दपूरे के जीएम ने किया निरीक्षण
बीते मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) एके मिश्रा ने पहले रांची स्टेशन और आसपास के रेल ट्रैक व यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साउथ साइड निर्माण, प्लेटफॉर्म और यार्ड की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन का भी निरीक्षण किया
इसके अलावा जीएम ने रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन का भी निरीक्षण किया। वे स्पेशल सैलून से रांची पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टोरी रेलखंड में नगजुआ और लोहरदगा स्टेशन के बीच कोयल नदी पर बने पुल संख्या-115 का निरीक्षण किया, जहां पिलर संख्या चार और पांच के बीच दरार पाई गई है।
तय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश
रांची स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने निर्माणाधीन द्वितीय प्रवेश द्वार की नई स्टेशन बिल्डिंग के कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। साथ ही एएनआई (एरिया नेटवर्क इंटीग्रेशन) कार्य का निरीक्षण कर तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर डीआरएम करुणानिधि सिंह, सीनियर कमांडेंट पवन कुमार सहित कई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

