रांची रेल मंडल ने 1 जनवरी से ट्रेनों की संख्या में किया बदलाव, जानें कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित [Ranchi Railway Board changed the number of trains from January 1, know which trains will be affected.]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। रांची रेल मंडल ने 01 जनवरी, 2025 से कई पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में परिवर्तन की घोषणा की है। इस बदलाव के तहत, टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर से लेकर रांची-लोहरदगा मेमू पैसेंजर तक कई प्रमुख ट्रेनों की संख्या को नया नंबर दिया गया है।

उदाहरण स्वरूप, टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन की पुरानी संख्या 08151 अब बदलकर 58023 हो गई है। इसके अलावा, 1 मार्च से विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस (18311) और बनारस-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (18312) को क्रमशः नए नंबर 18523 और 18524 से संचालित किया जाएगा।

रेल विभाग का कहना है कि यह बदलाव ट्रेनों की संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने और यात्री सेवा में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है।

इसे भी पढ़ें

दिल्ली से बिहार जा रही ट्रेन में लगी आग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं