रांची पुलिस ने छेड़छाड़ को लेकर किया पैदल मार्च [Ranchi police did a foot march against molestation]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बताई, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया

रांची। एसएसपी रांची के निर्देश पर शुक्रवार को रांची पुलिस ने पैदल मार्च किया। इसका नेतृत्व एसपी ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल ने किया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु छेड़छाड़ को लेकर यह पैदल मार्च किया गया।

इस दौरान सभी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और गर्ल्स हॉस्टल में जाकर उनसे बातचीत की गई। इसके अलावा उनकी समस्याओं को सुना गया। छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई कि कहीं पर भी छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर वो 100, 112 डायल कर और QR Code के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे मामलों में पुलिस शिकायत करने वाले के नाम को गोपनीय रखेगी। साथ ही अगर इस तरह का कोई मामला आता है और इसमें किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कोई भी लापरवाही बरती जाती है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

कालेज छात्र के साथ छेड़खानी करनेवाले आरोपी पर 5000 का ईनाम घोषत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं