Cyclonic Montha:
रांची। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव को देखते हुए रांची नगर निगम (RMC) पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 30 अक्टूबर तक रांची में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनजर निगम प्रशासन ने सभी शाखाओं को सतर्क रहने और आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जल-जमाव और नालों की सफाई पर विशेष ध्यान
नगर निगम ने स्वच्छता शाखा को निर्देश दिया है कि संभावित जल-जमाव की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सुपर सक्शन मशीनें और जेसीबी मशीनें पूरी तरह सक्रिय रखी गई हैं ताकि जल निकासी सुचारू रूप से हो सके। साथ ही, सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई अभियान के तहत जारी रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि पानी की निकासी में बाधा न आए।
पेड़ गिरने और आपात स्थितियों पर तत्परता
हॉर्टीकल्चर शाखा को निर्देश मिला है कि तेज हवाओं या वर्षा के कारण पेड़ गिरने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए और रास्ते साफ कराए जाएं। निगम ने अपने कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 1800-570-1235 को 24×7 सक्रिय रखने की घोषणा की है ताकि नागरिक किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क कर सकें।
नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील
रांची नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान निचले इलाकों, नालों और जलाशयों से दूर रहें, तथा बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों से दूरी बनाए रखें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही, नागरिक स्मार्ट रांची ऐप या व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 814-123-1235 के माध्यम से भी अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।नगर निगम का दावा है कि सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं और शहर में सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Cyclone Montha: झारखंड में तूफान मोंथा के असर से 14 जिलों में भारी बारिश का अनुमान

