Ranchi DC Governor meeting
रांची। नववर्ष के पहले दिन रांची जिले के दो प्रमुख अधिकारी राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से लोक भवन में शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे। इस मौके पर जिला उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री और रांची के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने भी डीसी और एसएसपी को नए साल की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि 2026 में रांची में प्रशासनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। उनका कहना था कि इससे जिले के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित होगा।

