Police warn Ranchi bar owners: रांची के बार संचालकों को पुलिस ने चेताया, विवाद हुआ तो सड़क की घटना के भी होंगे जिम्मेदार

Anjali Kumari
2 Min Read

Police warn Ranchi bar owners

रांची। रांची शहर में बीयर बारों में लगातार हो रही मारपीट और हिंसा की घटनाओं को लेकर पुलिस सख्ती के मूड में है। पुलिस ने इसे लेकर बार संचालकों को चेतावनी दी है।

एसएसपी ने बार संचालकों संग की बैठक

एसएसपी राकेश रंजन ने कोतवाली थाना परिसर में शहर के सभी बीयर बार संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें कड़े निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट किया कि बीयर बार के भीतर हुए विवाद के बाद यदि बाहर सड़क पर भी कोई आपराधिक घटना घटती है, तो इसके लिए बार संचालकों को भी जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने कहा कि बार में किसी भी तरह का छोटा विवाद या मारपीट होने की स्थिति में संचालकों को तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर सूचना देना अनिवार्य होगा, ताकि बड़ी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।

सभी स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराये

एसएसपी ने निर्देश दिया कि बीयर बार में कार्यरत बाउंसर और गार्ड के अलावा अन्य सभी स्टाफ का सात दिनों के भीतर पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा। बिना वेरिफिकेशन किसी को काम पर रखने पर यदि कोई घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे बार संचालक की होगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रांची में 62 बीयर बार, नियमों की अनदेखी

पुलिस के अनुसार राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 62 बीयर बार संचालित हो रहे हैं। इनमें से कई बारों में नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात तक शराब परोसी जाती है। पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक नियमों का पालन होता है, लेकिन बाद में फिर से लापरवाही शुरू हो जाती है, जिससे आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।

Share This Article