Elephant attact in Ramgarh
रामगढ़। रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के लगातार बढ़ते आतंक के खिलाफ बुधवार को स्थानीय ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने चार नंबर चौक को पूरी तरह जाम कर दिया और जिला प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन के कारण इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
सुबह से ही चार नंबर चौक और आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। जाम के चलते आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों का झुंड लगातार रिहायशी इलाकों में घुस रहा है, लेकिन वन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण जान-माल का खतरा बना हुआ है और ग्रामीण दहशत में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग हाथियों को जंगलों तक सीमित रखने के लिए स्थायी और प्रभावी उपाय करे। साथ ही, हाथियों के उपद्रव से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग उठाई गई है। प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

