Adulterated milk: रामगढ़ में 30 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त कर सड़क पर बहाया गया

Juli Gupta
2 Min Read

Adulterated milk:

रामगढ़। रामगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी दूध के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। फूड सेफ्टी ऑफिसर दीपश्री की टीम ने हाईवे पर एक दूध टैंकर को पकड़ा, जिसमें लगभग 30 हजार लीटर मिलावटी दूध भरा हुआ था।

यह टैंकर उड़ीसा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था और रास्ते में रामगढ़ के पास इसकी पिकअप की जा रही थी। जांच में सामने आया कि टैंकर से दूध निकालकर उसमें पानी और अन्य केमिकल मिलाकर उसे फिर से टैंकर में भरा जा रहा था, ताकि मात्रा बनी रहे और यह मिलावटी दूध बाजार में खपाया जा सके।

की जा रही कानूनी कार्रवाईः

टैंकर की कुल क्षमता 30 हजार लीटर थी। मौके पर मौजूद टीम ने दूध से सैंपल लेकर फूड लैब भेज दिया है, साथ ही फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

20 लाख रुपये मूल्य का था दूधः

मिलावटी दूध के सभी साक्ष्य मिलने के बाद, विभाग ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य का यह दूध हाईवे पर बहा दिया, ताकि किसी भी सूरत में यह बाजार में न पहुंचे।
फूड सेफ्टी ऑफिसर दीपश्री के मुताबिक, यह पूरा नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था, और इस कार्रवाई के जरिए विभाग ने एक बड़े मिलावट सिंडिकेट पर करारा प्रहार किया है।

इसे भी पढ़ें

विदेशी हथियार से हुआ था कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हमला, 3 शूटर समेत 5 गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं