Ramesh Oraon Murder Case: पत्नी ही निकली कांके के जमीन का काम करने वाले रमेश उरांव की हत्या की मास्टर माइंड [The wife turned out to be the mastermind behind the murder of Ramesh Oraon, who worked in the land sector of Kanke]

4 Min Read

Ramesh Oraon Murder Case:

रांची। कांके थाना के सर्वोदय नगर में 19 मई को जमीन का काम करने वाले रमेश उरांव को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बुधवार को इस हत्या का खुलासा कर दिया। जिसमें मृतक की पत्नी ही रमेश उरांव की हत्या की मास्टर माइंड निकली। हत्या की घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक व वरीय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और साक्ष्य के आधार पर कई जिलों में छापेमारी की गयी। जिसके बाद अभियुक्त शाहिद अंसारी को मंगलवार को रांची से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद शाहिद अंसारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Ramesh Oraon Murder Case: मृतक की पत्नी तन्नू से था शाहिद का प्रेम प्रसंग, की हत्या की प्लानिंग

रमेश उरांव के साथ काफी वर्षों से मिल कर जमीन का काम करता था। इस दौरान इसका मृतक के घर प्रायः आना जाना होता था। इसी क्रम में शाहिद अंसारी की मृतक की पत्नी तन्नु लकड़ा से जान पहचान हुई तथा प्रेम प्रसंग प्रारम्भ हुआ। साथ ही मोबाईल के माध्यम से बातचीत भी होने लगी। प्रेम प्रसंग बाद में शारीरिक संबंध में बदल गया तथा दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे। इस बात की जानकारी मृतक रमेश उरांव को हो गई।

जिसका वह काफी विरोध करता था तथा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमी शाहिद अंसारी के साथ मिलकर अपने पति के हत्या की योजना बनायी। घटना की रात्रि को मृतक एवं मृतक की पत्नी सपरिवार अपने बच्चो के मुडंन कार्यक्रम सह रात्रि भोज में सर्वोदयनगर में शामिल होने गये। इस दौरान शाहिद अंसारी रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल मृतक का पल-पल की खबर अपने मित्र सतीश बैठा के माध्यम से ले रहा था।

Ramesh Oraon Murder Case:

साथ ही शाहिद अंसारी मृतक की पत्नी से भी लगातार फोन के माध्यम से संपर्क में था। मृतक के कमरे की चाभी उनकी पत्नी ने शाहिद अंसारी को उपलब्ध कराया तथा षडयंत्रपूर्वक मृतक व उसके परिजन के घर पहुंचने तक मृतक के कमरे में इंतजार करता रहा। मृतक अपनी पत्नी व बच्चो के साथ ज्यो ही घर में प्रवेश किया त्यों ही सुनियोजित योजना के तहत पत्नी वाशरूम चली गई और मृतक ने अपने कमरें का दरवाजा खटखटाया तो शाहिद अंसारी के द्वारा दरवाजा खोलते ही मृतक पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे रमेश उरांव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटनाकारित करने के उपरान्त शाहिद अंसारी सफेद रंग की फोर्ड फिगो से ओरमांझी होते हुये हजारीबाग भाग गया तथा वहां से गया भाग गया।

इसे भी पढ़े:

Kanke Dam: कांके डैम के पास घर में घुसकर युवक को अपराधियों ने मारा चाकू, इलाके में तनाव

Share This Article
Exit mobile version