Rashtrapati Bhavan: झारखंड के रामदास बेदिया को राष्ट्रपति भवन से 15 अगस्त के डिनर का निमंत्रण

Anjali Kumari
2 Min Read

Rashtrapati Bhavan:

रांची। झारखंड के रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड स्थित बीसा गांव के निवासी रामदास बेदिया को 15 अगस्त 2025 को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने और राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज (डिनर) में शामिल होने का विशेष आमंत्रण मिला है। यह सम्मान उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत निर्धारित समय से पहले अपना घर ईमानदारी और परिश्रम से बनाकर उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए दिया गया है।

रामदास ने बताया

रामदास ने बताया कि उन्हें पहले इस आमंत्रण की जानकारी नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने राष्ट्रपति कार्यालय से आया लिफाफा खोला, तो गर्व से भर गए। आमंत्रण पत्र स्पेशल डाक के माध्यम से दिल्ली से रांची भेजा गया था। इसे डाक विभाग के अधिकारियों ने स्वयं गांव पहुंचकर उन्हें सौंपा।इस खबर के बाद बीसा गांव में खुशी और गर्व का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे एक साधारण किसान की मेहनत की राष्ट्रीय पहचान बताया। गांव की मुखिया ने कहा कि रामदास ने यह सिद्ध कर दिया कि सरकारी योजनाओं का ईमानदारी से उपयोग सिर्फ व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे गांव को सम्मान दिला सकता है।

रामदास बेदिया का चयन दिखाता है

रामदास बेदिया का यह चयन दिखाता है कि योजनाओं के सफल और समयबद्ध क्रियान्वयन से कैसे आम नागरिक भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो सकते हैं। इससे पहले झारखंड की जमुना टुडू को भी इसी तरह का न्योता मिल चुका है। यह एक प्रेरणादायक कहानी है, जो साबित करती है कि ईमानदारी, समयबद्धता और मेहनत से किसी भी आम नागरिक को विशेष पहचान मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें

सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं