Raj Bhavan:
रांची। झारखंड के आदिवासियों में शराब बिक्री के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में मंगलवार को आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे। पहले जुलूस निकाला और फिर राजभवन का घेराव किया। गांव में शराब बिक्री के विरोध के अलावा उनकी मांग थी कि राज्य में जल्द से जल्द पेसा कानून लागू हो और सिरमटोली फ्लाइओवर का रैंप सरना स्थल से हटाया जाये।
इन मांगों को लेकर आदिवासी संगठनों ने मिल कर आदिवासी बचाओ मोर्चा का गठन किया है। संगठन के संयोजक प्रेम साही मुंडा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में प्रेम शाही मुंडा के अलावा पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और पूर्व विधायक देवकुमार धान भी शामिल थे।
Raj Bhavan: 4 जून को बुलाया झारखंड बंदः
आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों को लेकर कहा कि यदि इन पर ध्यान नहीं दिया गया, तो उनका आंदोलन और उग्र होगा। साथ ही घोषणा की कि 4 जून को झारखंड बंद रहेगा। इसके बाद भी सरकार ने उनकी नहीं सुनी, तो आंदोलन और उग्र किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें
नए साल के जश्न के लिए शराब की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद, रांची में 7 करोड़ की बिक्री का अनुमान