झारखंड समेत 4 राज्यों में फिर कम होगी बारिश

IDTV Indradhanush
1 Min Read

इस सामान्य रहेगा मानसून, सभी राज्यों में अच्छी बारिश का अनुमान

नई दिल्ली। वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार को मानसून से जुड़ी अपनी रिपोर्ट जारी की। बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा।

यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD) 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों और पानी की बाकी जरूरतों के लिए अच्छा होता है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, लक्षद्वीप इन सभी राज्यों में अच्छी बारिश होगी।

वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कम बारिश का अनुमान लगाया गया है। जुलाई और अगस्त के दौरान या इसके बाद इन राज्यों में सामान्य बारिश होगी।

इसे भी पढ़ें

राहुल गांधी ने चखा महुआ, बोले-नाट बैड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं