झारखंड में रेलवे बिछायेगा जाल, मिले 7302 करोड़ [Railways will lay network in Jharkhand, will get Rs 7302 crore]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांची-लोहरदगा लाइन की होगी डबलिंग

रांची। आम बजट 2024 में झारखंड में रेलवे का जाल बिछाने के लिए 7302 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। झारखंड के लिए यह अबतक का सबसे बड़ा रेलवे मद का आवंटन है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कांग्रेस सरकार की तुलना में इस बजट में रेलवे पर 16 गुणा अधिक राशि खर्च की जाएगी।

झारखंड में रेलवे परियोजनाओं के विस्तार और यात्री सुविधा के लिए सरकार ने सर्वाधिक 7302 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जो अब तक बजट की सर्वाधिक राशि है।

कांग्रेस सरकार की तुलना में इस बजट में 16 गुणा अधिक राशि रेलवे के विकास पर खर्च की जाएगी। इसकी जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को दी।

रांची-लोहरदगा लाइन की होगी डबलिंगः

रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत बिंद्रा ने बताया कि रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन के डबलिंग (Ranchi Lohardaga railway line doubling) के लिए सर्वे का काम शुरू होगा।इसके लिए फंड का आंवटन किया गया है।

इसके साथ ही इलू-सिल्ली रेलवे लाइन (Ilu-Silli Railway Line Doubling) और लोधमा पिस्का रेलवे लाइन डबलिंग (Lodhma Piska Railway Line Doubling) को लेकर फंड दिया गया है। वर्तमान में भूमि अधिग्रहण का काम हो रहा है।

57 रेलवे स्टेशनों को किया जाएगा विकसितः

झारखंड में ही रेलवे के विकास के लिए 52,884 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा, झारखंड में 57 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Scheme) के तहत विकसित किया जाएगा।

शत प्रतिशत रेलवे के विद्युतिकरण का कार्य पूराः

उन्होंने बताया कि प्रदेश में शत प्रतिशत रेलवे का विद्युतिकरण कार्य पूरा हो चुका है। धनबाद से थर्ड लाइन, कोडरमा लाइन के दोहरीकरण सहित अन्य योजनाओं के लिए फंड दिया गया है।

भूमि अधिग्रहण के कारण अटकी कई रेल परियोजनाएः

मंत्री ने कहा कि झारखंड में कई रेल परियोजनाओं को लेकर भूमि अधिग्रहण का मामला लंबित हैं, जो राज्य सरकार का मामला हैं। उन्होंने सरकारों से अपील की है कि देश हित, जनहित, रेल हित में सहयोग करें।

इसे भी पढ़ें

आम बजट युवा केंद्रित और विकासोन्मुखी है – बाबूलाल मरांडी [The general budget is youth centric and development oriented – Babulal Marandi]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं