Railway employee death: पंपू तालाब से रेलवे कर्मचारी बीरबल रजक का शव बरामद, शौच के दौरान गिरने से डूबने का अंदेशा

Anjali Kumari
2 Min Read

Railway employee death

धनबाद। धनबाद थाना क्षेत्र के पंपू तालाब से रेलवे कर्मचारी बीरबल रजक का शव बरामद किया गया है। बीरबल रेलवे क्वार्टर के निवासी और लोको टैंक में कार्यरत थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजन हादसे से बेहद दुखी हैं।

जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार बीरबल रजक सोमवार सुबह तक लापता थे। परिजनों ने उनकी तलाश की और धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही थी कि इसी बीच स्थानीय लोगों ने तालाब के किनारे पानी में एक शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई, जिन्होंने मृतक को बीरबल रजक के रूप में पहचाना। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ASI सुधीर सिंह ने बताया

धनबाद थाना के एएसआई सुधीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि बीरबल शौच के लिए तालाब की ओर गए थे और पैर फिसलने से पानी में गिरकर डूब गए। हालांकि, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

Share This Article