Dhanbad-Bhopal Express train: धनबाद-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने दी मंजूरी

Anjali Kumari
2 Min Read

Dhanbad-Bhopal Express train

धनबाद। भारतीय रेलवे ने धनबाद के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने धनबाद और भोपाल के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है। 11631/11632 भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होने वाली है। इस नई ट्रेन से झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र, खासकर धनबाद, को देश के मध्य भाग से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे पहले धनबाद से भोपाल जाने के लिए यात्रियों को कई ट्रेनें बदलनी पड़ती थीं या लंबा समय लगता था। नई ट्रेन के शुरू होने से यात्रा न केवल सीधी और आरामदायक होगी, बल्कि समय की बचत भी होगी।

ट्रेनों का समय

भोपाल से धनबाद जाने वाली 11631 ट्रेन रात 8:55 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 8:30 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसका संचालन सोमवार,गुरुवार और शुक्रवार को होगा। वहीं, धनबाद से भोपाल जाने वाली 11632 ट्रेन सुबह 7:20 बजे प्रस्थान कर शाम 7:00 बजे भोपाल पहुंचेगी और यह रविवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन कोयला उद्योग से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों, मध्य प्रदेश में पढ़ाई और रोजगार के लिए जाने वाले छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगी। लंबी दूरी की यात्रा में समय और परेशानी दोनों में कमी आएगी।

नई एक्सप्रेस ट्रेन सिंगरौली, चोपन, रेनुकूट, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, बरकाकाना, रांची रोड, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा और कतरासगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे धनबाद का संपर्क झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों से मजबूत होगा। ट्रेन आधुनिक ICF कोचों के साथ चलेगी, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल होंगे। ट्रेन का रखरखाव भोपाल में किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि इस ट्रेन का संचालन जल्द से जल्द सुविधाजनक तारीख से शुरू किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर पहली यात्रा को विशेष ट्रेन के रूप में चलाकर बाद में नियमित सेवा में बदला जाएगा।

Share This Article