पलामू सेंट्रल जेल में छापा, लोकसभा चुनाव को लेकर कार्रवाई शुरू

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पलामू , एजेंसियां। पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन कार्रवाई शुरू कर दी है।

दंडाधिकारी और पुलिस की टीम के साथ रविवार देर रात सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। करीब तीन घंटे तक छापेमारी चली।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे। छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने सेंट्रल जेल के एक-एक वार्ड का निरीक्षण किया। हालांकि इस छापेमारी में टीम को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

बता दें कि चुनाव के दौरान जेल से गड़बड़ी या किसी तरह के मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

छापेमारी में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, कार्यपालक दंडाधिकारी सेवाराम साहू, सदस्य अमरदीप सिंह, चैनपुर बीडीओ नितेश भास्कर, अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान और कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद शामिल थे।

इसे भी पढ़ें 

छत्तीसगढ़ के सीएम आज झारखंड में, कार्यकर्ताओं में भरेगे ऊर्जा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं