लातेहार के चंदवा में हुई गोलीबारी का जिम्मा राहुल सिंह गिरोह ने लिया [Rahul Singh gang took responsibility of the firing in Chandwa of Latehar]

1 Min Read

लातेहार। लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना का जिम्मा राहुल गिरोह ने लिया है।

सोशल मीडिया पर राहुल सिंह ने घटना का जिम्मा लेते हुए कहा है कि चंदवा थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में जो पेट्रोल पंप (मालिक पप्पू सेठ) पर गोलीबारी की घटना हुई है। वह घटना मेरे गिरोह के द्वारा की गयी है।

हमसे सेटलमेंट और मैनेज करें उसके बाद ही काम प्रारम्भ करें

झारखंड में काम करने वाली कंपनियां, ज़मीन कारोबारी, कोयला कारोबारी, रोड व रेलवे के ठेकेदार सहित अन्य सभी को खास हिदायत है कि पहले हमसे सेटलमेंट और मैनेज करें उसके बाद ही काम प्रारम्भ करें, वर्ना इससे भी बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

कहा कि अमन श्रीवास्तव, अमन साहू गिरोह और विकास तिवारी गिरोह को जितना जल्दी हो सके सभी कोई पैसा देना बंद करो।

इसे भी पढ़ें

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल से रायपुर ले गई छत्तीसगढ़ पुलिस 

Share This Article
Exit mobile version