Black Day protest Barkagaon
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित गोंदलपुरा अदानी कोल ब्लॉक परियोजना को लेकर प्रस्तावित जन सुनवाई का स्थानीय ग्रामीणों और विस्थापन विरोधी संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। यह जन सुनवाई आज यानि 20 जनवरी को प्लस टू हाई स्कूल, बड़कागांव में आयोजित होनी है, जिसे लेकर विरोधकर्ताओं ने इस दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है।
जबरन जन सुनवाई कराने आरोप
ग्रामीणों और आंदोलनकारियों का आरोप है कि अदानी प्रबंधन और प्रशासन हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ जबरन जन सुनवाई कराने की तैयारी कर रहे हैं। विरोधकर्ताओं का कहना है कि भारी पुलिस मौजूदगी में होने वाली जन सुनवाई लोकतांत्रिक और संवैधानिक प्रक्रिया नहीं कही जा सकती, बल्कि यह जनता की आवाज को दबाने का माध्यम बन जाती है।
विस्थापन और पर्यावरण को लेकर गहरी चिंता
स्थानीय लोगों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे इस जन सुनवाई को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे और मरते दम तक परियोजना का विरोध जारी रखेंगे। उनका कहना है कि गोंदलपुरा कोल ब्लॉक परियोजना से हजारों ग्रामीणों का विस्थापन होगा। जल, जंगल और जमीन पर गंभीर खतरा पैदा होगा। इसके साथ ही क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन बुरी तरह प्रभावित होगा
जन सुनवाई रद्द करने की मांग
विरोधकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रस्तावित जन सुनवाई को तत्काल रद्द किया जाए और ग्रामीणों की सहमति, सुरक्षा और संवैधानिक अधिकारों का सम्मान करते हुए ही किसी भी तरह की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
प्रशासन की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बढ़ते विरोध और तनाव को देखते हुए 20 जनवरी को बड़कागांव और आसपास के इलाकों में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।
