राज्यपाल से मिला प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर निःशुल्क पार्किंग की मांग [Press Club delegation meets Governor, demands free parking at railway station and airport]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। रांची प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन के नेतृत्व में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।

इस औपचारिक मुलाकात के दौरान क्लब प्रतिनिधि ने ज्ञापन देकर पत्रकार हित में कुछ मांगें रखीं।

साथ ही वर्तमान परिस्थितियों से राज्यपाल को अवगत कराया। क्लब ने राज्यपाल को बताया कि झारखंड मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश को लेकर कई कड़ी शर्तें रख दी गयी है, जिससे पत्रकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।

राज्य में कुछ ही चुनिंदा पत्रकारों को राज्य सरकार द्वारा मान्यता दी गयी है, ऐसे में कई मीडिया संस्थानों के संवाददाता को प्रवेश नहीं मिल रहा।

कोरोना काल से पूर्व की भांति रेलवे में पत्रकारों को मिलने वाली छूट को पुनर्बहाल करने व अन्य राज्यों के अनुरूप झारखंड के पत्रकारों के लिए सुविधा व सम्मान की मांग की गयी है।

रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल को पत्रकारों के लिए निःशुल्क करने की मांग पर राज्यपाल ने तत्काल अधिकारियों को पत्राचार करने के निर्देश दिये हैं।

मुलाकात करने वालों में अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन के साथ क्लब के सह-सचिव रतनलाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय मिश्र और सौरव शुक्ला शामिल थे।

इसे भी पढ़ें

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया लेखक डॉ मुरारी मयंक की दो किताबों का विमोचन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं