पर्यावरण चेतना केंद्र पोटका में बिरसा जयंती की शुरू हुई तैयारी [Preparations for Birsa Jayanti started at Environment Awareness Center, Potka]

1 Min Read

जादूगोड़ा, एजेंसियां। पोटका में बिरसा मुंडा आदिवासियों सांस्कृतिक मंच बड़ा सिकदी व आदिवासियों भूमिज सरना अखाड़ा की ओर से कल 15 नवंबर को बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर पोटका में तैयारी तेज हो गई है। इस मौके पर कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस बाबत आयोजक सिदेश्वर सरदार ने कहा कि सांस्कृतिक रैली के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी्। वहीं बच्चों के बीच खेलकूद, पारंपरिक खाद्य सामग्री का प्रदर्शनी, बिरसा मेला, नाटक आदि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।

मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में बेहतर कलाकारों का सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Birsa Munda Andolan: बिरसा मुंडा आंदोलन कब हुआ

Share This Article
Exit mobile version