रांची : झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कार्यालय में सोमवार को एक अहम बैठक हुई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि हमारे सदस्यों ने पंचायत समिति में व्यापारियों के बकाया भुगतान न करने पर केस किया था।
उन्होंने कहा कि जिन डिफॉल्टर व्यापारियों का केस पंचायत समिति में आया है उनको पंचायत समिति की ओर से पत्र भेज कर संघ के सदस्यों का रुपया देने का आग्रह किया गया है। यदि आग्रह के बाद भी व्यापारी रुपया नहीं देता है तो पंचायत समिति में उनका केस दर्ज किया जाएगा। श्री लोहिया ने कहा कि कई व्यापारियों ने कर्ज लौटाया है।
पर जिन्होंने नहीं लौटाया है उनकी काली सूची तैयार की गयी है। ऐसे व्यापारियों का मंडी से बहिष्कार किया जायेगा। इसके साथ ही बाहर की मंडियों के व्यापारियों को भी सूचना भेजकर इनसे व्यापार न करने की अपील की जायेगी। बकाया रकम न देनेवाले व्यापारियों को एडवोकेट द्वारा नोटिस भिजवाया जायेगा और कानूनी प्रक्रिया के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष विक्रम खेतावत, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, अनिल जालान, कार्यकारणी सदस्य राजेश कंदोई, विवेक मेहता ,सौरभ बथवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।



