Polytechnic entrance result:
रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जेसीईसीईबी की वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov .in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए आंसर ओएमआर शीट को स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे गुरुवार तक डाउनलोड किया जा सकता है।
लिए तीन राउंड काउंसिलिंग होगीः
इस परीक्षा के आधार पर राज्य के सरकारी, निजी और पीपीपी मोड में संचालित पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन लिया जाएगा। एडमिशन के लिए तीन राउंड काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग के लिए तीन जुलाई से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग होगा, जो आठ जुलाई तक चलेगा। जबकि 9-10 जुलाई को अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग में संशोधन कर सकेंगे। वहीं 13 जुलाई को सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। इसी प्रकार 14 से 19 जुलाई तक प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। जबकि चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और संबंधित संस्थानों में एडमिशन लिया जाएगा।
सेकेंड राउंड काउंसिलिंग का यह है शिड्यूलः
सेकेंड राउंड काउंसिलिंग के लिए वैकेंट सीट 21 जुलाई को जेसीईसीईबी की वेबसाइट पर डिसप्ले किया जाएगा। 21 से 24 जुलाई से ही रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। जबकि च्वाइस फिलिंग में संशोधन 25 जुलाई को कर सकेंगे। वहीं 27 जुलाई को सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। इसी प्रकार 28 जुलाई से एक अगस्त तक प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। वहीं चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और संबंधित संस्थानों में 28 जुलाई से एक अगस्त तक एडमिशन लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 7 यूनिवर्सिटी, 5 इंजीनियरिंग व 5 पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेंगे

