ढुल्लू महतो के वायरल ऑडियो से सियासी भूचाल, मारवाड़ी उतरा विरोध में

IDTV Indradhanush
7 Min Read

धनबाद। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद से भाजपा का टिकट मिलने के बाद से ही यहां की राजनीति गरमाई हुई है।

इस बीच ढुल्लू महतो के एक वायरल ऑडियो ने सियासी भूचाल ला दिया है। इतना ही नहीं, मारवाड़ी समाज भी अब ढुल्लू महतो के खिलाफ खड़े हो गये हैं।

बताते चलें कि धनबाद से भाजपा ने चर्चित बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को टिकट दिया है।

ढुल्लू को टिकट मिलने के बाद पार्टी के अंदर तो नाराजगी है ही, अब कुछ सामाजिक संगठन भी ढुल्लू के खिलाफ खुलकर सामने आ गये हैं।

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मलेन ने ढुल्लू महतो को टिकट दिये जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी है।

संगठन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर ढुल्लू महतो को टिकट दिये जाने के निर्णय को रिव्यू करने का आग्रह किया है।

कृष्णा अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि ढुल्लू महतो पर 49 मामले दर्ज हैं और उन्हें चार अलग-अलग मामलों में सजा मिल चुकी है।

जिस दिन से ढुल्लू महतो को टिकट मिला है। उस दिन से धनबाद में नकारात्मक चर्चा फैल रही है।

इसलिए पार्टी को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो परिणाम के दिन इस भूल पर पश्चाताप करना पड़ेगा।

इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कृष्णा अग्रवाल को फोन कर उनसे बातचीत की।

आपस में बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। ढुल्लू महतो और कृष्णा अग्रवाल के बीच हुई बातचीत के प्रमुख अंश इस प्रकार हैः

– ढुल्लू – कृष्णा भइया बोल रहे हैं.

– कृष्णा – अग्रवाल-बोल रहे हैं

– ढुल्लू – विधायक जी बोल रहे हैं ढुल्लू महतो

– कृष्णा अग्रवाल – हां नमस्कार बोलिये

– ढुल्लू – ये क्या लिखे हैं आप

– कृष्णा अग्रवाल – क्या लिखे हैं उ तो पढ़े ही होंगे

– ढुल्लू – पढ़े हैं भईया. जब गोली चल रहा था, तब स्टेटमेंट नहीं दिये आपलोग. राम मंदिर बनवाये तब नहीं लिखे आपलोग

– कृष्णा अग्रवाल – एकदम हम दिये थे. आपके पक्ष में बयान दिये थे

– ढुल्लू – क्या दिये थे. ये क्या चीज है. जब गोली चल रहा था, दुकानदार से रंगदारी मांगा जा रहा था, तब एक भी नेता या व्यवसाई बयान देने नहीं आया.

– कृष्णा अग्रवाल – हम दिये. हम धरना दिये.

– ढुल्लू – धरना देने से क्या हुआ. भ्रष्ट लोगों से कौन लड़ता है. हम माफिया हैं. गुंडा हैं. बोलिए. किसी के कहने पर ऐसा मत कीजिए. ये सब एकदम मत कीजिए. गलत बात है भईया

– कृष्णा अग्रवाल – विधायक जी आप समझ नहीं रहे मेरी बात को

– ढुल्लू – हम ही नहीं समझ रहे

– कृष्णा अग्रवाल – मेरी बात सुनिए

– ढुल्लू – मर्डर करने वाला लोग विधायक बन गया. मर्डर कराने वाला लोग विधायक बन गया, उस समय चिट्ठी नहीं लिखे

– कृष्णा अग्रवाल – नहीं नहीं हम ये बोल रहे हैं न

– ढुल्लू – गरीब आदमी हमलोग पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. पार्टी के लिए मरते हैं. हिंदू और सनातन की विचारधारा पर सबको जोड़ रहे हैं और आपलोग उल्टा पुल्टा काम कर रहे हैं. ये शराफत का काम नहीं है.

– कृष्णा अग्रवाल – चलिये आपको लग रहा है ये गलत है. आपकी दृष्टि से गलत है.

– ढुल्लू – लग नहीं रहा यह गलत है. आप सामने बैठ के बात कीजिये

– कृष्णा अग्रवाल – कहां आ जायें

– ढुल्लू – आप बोलिए कहां आ जायें

– कृष्णा अग्रवाल – आपके घर आ जाते हैं, आप मेरे घर आ जाइये चाय पियेंगे, आपसे भाजपा में हम सीनियर हैं

– ढुल्लू – सुनिये भईया सुन लीजिए हिम्मत है तो मेरे सामने डिस्कस करे कोई. सबसे पहले शाखा हम शुरू करवाये. नवल जी जितेंद्र मास्टर इसका गवाह है.

– कृष्णा अग्रवाल – मेरी बात पहले सुन लीजिए, प्रिंस खान जब मारवाड़ी लोग को टारगेट किया था, गोली चलवा रहा था.

– ढुल्लू – हम भी बम चलायें क्या

– कृष्णा अग्रवाल – ये आप गलत बात कर रहे हैं. आप हमको डरा रहे हैं.

– ढुल्लू – आप ये माफिया लोग के दबाव में कर रहे हैं. हमको धमकी दे रहे हैं

– कृष्णा अग्रवाल – ये आप बोल रहे हैं कि धमकी दे रहे हैं. हम आपको क्या धमकी दिये बताइये

– ढुल्लू – ये क्या क्या लिख रहे हैं आप. हमको बुला के बात कीजिए

– कृष्णा अग्रवाल – अरे गजब बात कर रहे हैं. कोई जरूरी नहीं कि आपको बुला के बात करेंगे

– ढुल्लू – तीन तीन बार विधायक बने बीजेपी के टिकट से उस समय नहीं बोले

– कृष्णा अग्रवाल – आज बाघमारा में जो स्थित है

– ढुल्लू – क्या स्थिति है

– कृष्णा अग्रवाल – आप पर जो मामला है. आज भी अखबार में आया है

– ढुल्लू – कौन मामला. अखबार का बात मत कीजिए, एक भी केस साबित हो गया तो राजनीति छोड़ देंगे. बुलाइये सामने. पंद्रह जो मामला कर दिया है, हेमंत सोरेन कोयला चोरी, लोहा चोरी करवा रहा कौन आवाज उठाया, एक सौ मर्डर करवा दिया.

– कृष्णा अग्रवाल – आपकी बात सही है

– ढुल्लू – ये गलत बात है भईया. आप कांग्रेस के हैं

– कृष्णा अग्रवाल – हमको भाजपा में कौन पूछ रहा है

– ढुल्लू – भाजपा में कोई नहीं पूछेगा तो हमको मर्डर बना दीजियेगा क्रिमिनल बना दीजियेगा

– कृष्णा अग्रवाल – आपके बारे में गलत लिखे तो बोलिये

– ढुल्लू – उसके बारे में क्यों नहीं लिखे जो मर्डर करवा के जेल में है. माफिया हैं आपलोग चुप रहिए

– कृष्णा अग्रवाल – इसलिए विरोध कर रहे हैं आपका

इसे भी पढ़ें

पति ने काट डाला पत्नी और तीन बेटियों को

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं