रांची में पीएम नरेंद्र मोदी का 12 किमी लंबा होगा रोड शो, संजय सेठ ने दी जानकारी [PM Narendra Modi’s road show in Ranchi will be 12 km long, Sanjay Seth gave information]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। 10 नवम्बर को प्रधानमंत्री एक बार झारखंड आ रहे हैं। उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। पीएम ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट रातू रोड तक 3 किमी रोड शो करेंगे। उसके बाद रातू रोड से एयरपोर्ट तक कार से 9 किमी उनका काफिला गुजरेगा।

यानी पीएम मोदी के समर्थक उनका 12 किलोमीटर तक अभिवादन कर सकेंगे। पीएम मोदी का रोड शो शाम 4.00 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी।

रोड शो में शामिल रहेंगे रांजी जिले के प्रत्याशीः

संजय सेठ ने बताया कि पीएम मोदी के रोड शो में रांची प्रत्याशी सीपी सिंह, कांके प्रत्याशी जीतू चरण राम, हटिया प्रत्याशी नवीन जायसवाल और खिजरी प्रत्याशी रामकुमार पाहन भी शामिल रहेंगे। पीएम ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड तक भाजपा के रथ पर सवार होकर रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो की स्वीकृति स्वीकृति मिल चुकी है।

चंदनक्यारी में चुनावी सभा करेंगे पीएम मोदीः

10 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में एक जनसभा भी करेंगे। पीएम मोदी की इस जनसभा में सात विधानसभा क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे।

जनसभा में मंच पर चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी समेत सातों विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए के सभी प्रत्याशी व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

10 नवंबर को आएंगे PM मोदी, रांची में करेंगे रोड शो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं