28 मई को दुमका आयेंगे पीएम मोदी, सीता सोरेन के लिए मांगेंगे वोट

IDTV Indradhanush
1 Min Read

दुमका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दुमका आयेंगे। यहां वह बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन के लिए वोट मांगेंगे।

पीएम का यह कार्यक्रम पहले लिट्टीपाड़ा में होना था। इसमें मामूली बदलाव किया गया है। पीएम दुमका हवाई अड्डे पर संथाल परगना प्रमंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेगे।

भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पीएम दुमका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर संथाल परगना प्रमंडल के दुमका, गोड्डा और राजमहल के प्रत्याशी सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी मौजूद रहेंगे। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने दुमका हवाई अड्डा परिसर का जायजा भी लिया है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुचारु रूप से कैसे संचालित किया जाए, इसे लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।

बीजेपी के दुमका लोकसभा प्रभारी राज पलिवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने दुमका एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया।

इसे भी पढ़ें

रांची में सम्मानपूर्क मतदानकर्मियों को किया गया रवाना

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं