चाईबासा में पीएलएफआई ने 2 को धारदार हथियार से काटा [PLFI cuts 2 with sharp weapon in Chaibasa]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

बालू के अवैध कमाई में मांग रहे थे हिस्सा

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति उग्रवाद प्रभावित गुदड़ी प्रखंड के गीरू गांव में बीती रात पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा दो व्यक्तियों की हत्या का मामला सामने आया है। उग्रवादियों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडे का इस्तेमाल कर उनकी निर्मम हत्या की है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः

मृतकों की पहचान गिरु गांव के विनोद तांती के 22 वर्षीय रवि तांती और खूंटी के युवक घनसा टोपनो के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह गुदड़ी थाना प्रभारी महवा मिंज पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंच कर दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार, इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोगों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी।

उग्रवादियों ने पोस्टर लगाया थाः

गांव के चौक में स्थित एक पेड़ पर उग्रवादियों ने एक पोस्टर लगाया था। इसमें गुदड़ी के पीडिंग से गोइलकेरा के सेरेंगदा तक बालू उठाव बंद लिखा गया था। इसकी पुष्टि पुलिस ने की है।

इसे भी पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम के शिवमंदिर में तोड़फोड़, नीलकंठ मंदिर का शिवलिंग हुआ खंडित

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं