रांची। बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 28 और 29 दिसंबर को भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में पौष मेला का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी ट्रस्ट के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्या ने दी। मेला में झारखंड के परिधानों का प्रदर्शन होगा। कोलकाता की प्रसिद्ध डांसर ग्रिल संस्था का आकर्षक नृत्य कार्यक्रम और सारेगामापा के उप विजेता गुरजीत सिंह की भी प्रस्तुति होगी।
दूसरे दिन पुरुलिया के ललित महतो जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के छऊ नृत्य के लिए प्रख्यात है उनके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। स्टॉल में मांदर, ढोल, ढाक के साथ स्वादिष्ट व्यंजन भी रहेंगे। 20 से 25 स्टॉल का निर्माण किया जाएगा। पूरा आयोजन नि:शुल्क होगा।
प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूदः
प्रेसवार्ता में मंच के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष, देशप्रिय क्लब एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष डॉ. कमल कुमार बोस, सचिव प्रणव चौधरी, हरिमति मंदिर के सचिव बिरेन चक्रवर्ती उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर ने दिलायी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ