Jharkhand JET 2025: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

Anjali Kumari
2 Min Read

Jharkhand JET 2025:

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2025 थी, लेकिन छात्रों की मांग के बाद इसे अब 30 अक्टूबर 2025 तक कर दिया गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान अब 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 1 से 3 नवंबर शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता

अनारक्षित (General) और EWS उम्मीदवारों के लिए UGC मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मास्टर डिग्री या समकक्ष में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। BC-I, BC-II, SC, ST और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।

परीक्षा पैटर्न

JET 2025 में दो पेपर होंगे, प्रत्येक के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पहला पेपर: शिक्षण और शोध क्षमता पर आधारित, 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक का, कुल अंक 100।
दूसरा पेपर: संबंधित विषय पर आधारित, 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक का, कुल अंक 200।

आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं। JET 2025 Application लिंक पर क्लिक करें। सही जानकारी और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अंतिम रूप से कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें

बॉम्बे हाईकोर्ट से जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मिली बेल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं